दिल्ली में लगातार 3 दिन से हिंसा चल रहीं है थमने का नाम नहीं ले रहीं है पूरा देश इस हिंसा से जाग उठा लेकिन पुरे देश की कमान संभालने वाले पी ऍम मोदी अभी तक कहा थे क्यों अभी तकदिल्ली हिंसा पर पीएम मोदी का कोई रिएक्शन नहीं आया क्या ट्रम्प का स्वागत और ट्रम्प इतना ज़रूरी था मोदी के लिए की दिल्ली में हुआ इतना बड़ा बवाल भूल गए और तो और 20 मौत हो गई ये भी नहीं दिखी अभी तक 4 गलती सामने आई सुप्रीम कोर्ट की, केजरीवाल की , गृह मंत्रालय की और प्रदर्शनकारियों की लेकिन सबसे बड़ी गलती मोदी की देश को सम्हालने की बात करते है दिल्ली का जायज़ा लेने की दूर की बात एक रिएक्शन नहीं दे पाए और अब बात करते है शांति की..
#PMModiOnDelhiViolence #DelhiNews #DelhiRiots #DelhiViolence #CAAProtest #NarendraModi